Multani mitti summer skin glow and hair care.

गर्मी के दिनों में पिंपल्स, रैशेज स्किन पर पफीनेस होना, इचिंग महसूस होना जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं तो वहीं उमस और तेज धूप से बाल चिपचिपे होने के साथ ही डैमेज हो जाते हैं. मुल्तानी मिट्टी एक ऐसा नेचुरल इनग्रेडिएंट है जो ज्यादा महंगा भी नहीं है और स्किन के साथ ही बालों से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने में भी कारगर है. आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी स्किन प्रॉब्लम से राहत दिलाकर चेहरे को सॉफ्ट बनाती है और रंगत भी निखारती है. वहीं बालों में भी मुल्तानी मिट्टी लगाएंगे तो देखेंगे की बाल पहली ही बार में मुलायम हो गए हैं. जान लेते हैं कि कैसे आप इसे गर्मी में अपने स्किन केयर और हेयर केयर में शामिल कर सकते हैं.

स्किन और बालों को लेकर हर कोई कनसर्न रहता है. स्किन और हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल काफी किया जाता है, क्योंकि ये किफायती होने के साथ ही केमिकल फ्री होते हैं. चलिए इस आर्टिकल के जरिए जान लेते हैं मुल्तानी मिट्टी का यूज कैसे करें.

मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क

गर्मी में अगर आपके बाल डैमेज हो गए हैं और इस वजह से उनकी चमक और सॉफ्टनेस खो गई है तो मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं. इसके लिए दही में मुल्तानी मिट्टी पीसकर मिलाएं, इसमें एलोवेरा जेल डालें और फिर इसे बालों पर अप्लाई करें. कम से कम 20-25 मिनट के बाद हेयर वॉश कर लें. ध्यान रखें कि बालों में मिट्टी को पूरी तरह से सूखने नहीं देना है.

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल

आप हफ्ते में दो बार अपने बालों को मुल्तानी मिट्टी से धो सकते हैं. इससे बाल काफी मुलायम हो जाते हैं. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को पहले से ही पानी में भिगोकर रख दें और जब बाल धोने जाएं तो इसे अच्छी तरह से मैश करके पेस्ट बना लें. झाग के लिए इसमें रीठा का पानी एड करें या फिर कोई माइल्ड शैंपू भी मिक्स कर सकते हैं. इससे हेयर वॉश करेंगे तो न सिर्फ बाल मुलायम बनेंगे, बल्कि हेयर फॉल भी कम हो जाएगा.

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

गर्मी में रैशेज, पफीन से, स्किन की इचिंग से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में बराबर मात्रा में चंदन पाउडर मिलाएं और थोड़ा सा एलोवेरा जेल एड करें. इसमें गुलाब जल मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने के बाद फेस क्लीन कर लें. ध्यान रखें कि जब फेस पैक लगा हो और सूखने लगे तो न ही हंसे और न ही बोलें. इससे स्किन को नुकसान होता है.

टैनिंग रिमूव करेगा ये पैक

गर्मी में टैनिंग भी काफी परेशान करती है. इससे छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में हल्दी, दही और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर लगाएं. ये फेस पैक धीरे-धीरे सारी टैनिंग को रिमूव कर देता है साथ ही कई और स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिलता है.

Leave a Comment