5 Homemade Toners for Pimple Free and Fresh Skin in Summer.

टोनर स्किन को रिफ्रेश बनाता है और पोर्स को टाइट करके चेहरे पर ग्लो बनाए रखने में मदद करता है. ये एक लिक्विड स्किन केयर प्रोडक्ट है. जो त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है और पीएच लेवल को बैलेंस करता है. क्लींजिंग के बाद टोनर स्किन पर बचे मेकअप के कणों, धूल-मिट्टी को भी हटाने का काम करता है. मार्केट में कई तरह के टोनर मिल जाते हैं और आप इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं. गर्मी के मौसम में स्किन को फ्रेश और पिंपल फ्री रखना है तो आप नेचुरल चीजों से टोनर बना सकते हैं. इस आर्टिकल में जानेंगे कि किन चीजों का इस्तेमाल करके टोनर घर पर बनाया जा सकता है और इसे अपनी स्किन पर कैसे अप्लाई करना चाहिए.

स्किन को रेजुवेनेट और हील करने के लिए टोनर का यूज किया जाता है, इसलिए नेचुरल चीजों से बना गया टोनर ज्यादा फायदेमंद रहता है, क्योंकि इससे त्वचा को नुकसान होने की संभावना भी कम होती है. चलिए जान लेते हैं टोनर कैसे लगाएं, साथ ही 5 तरीके के टोनर बनाने का तरीका भी जानें.

नीम का बनाएं टोनर

कम से कम दो मुट्ठी नीम की पत्तियों को धोकर साफ करें और फिर इसे एक कप पानी में अच्छी तरह से उबाल लें. जब पत्तियां रंग छोड़ दें तो पानी को छानें. ठंडा होने के बाद इसमें एक बढ़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. एक विटामिन ई का कैप्सूल भी मिला सकते हैं. इसे एयरटाइट बोतल में भर लें. ये टोनर पिंपल से भी छुटकारा दिलाएगा.

खीरा का टोनर

गर्मी में स्किन को फ्रेश रखने के लिए खीरा बेहतरीन रहता है. ये आपकी डल स्किन में नई जान डालता है. खीरा का रस निकाल लें और इसमें गुलाब जल, एलोवेरा जेल मिलाएं. थोड़ा सा नींबू का रस एड करें. सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद स्प्रे बोतल में स्टोर करें.

ग्रीन टी का टोनर

पिंपल, एक्ने और ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने के लिए ग्रीन टी की टोनर भी बेहतरीन रहता है. ये टोनर स्किन को फ्री रेडिकल्स से भी प्रोटेक्ट करेगा. इसे बनाने के लिए ग्रीन टी को पानी में उबाल लें और फिर इसे ठंडा होने के बाद टी ट्री ऑयल मिला दें. बोतल में भरने के बाद फ्रिज में स्टोर करें.

गुलाब का टोनर

नेचुरल टोनर की बात करें तो गुलाब जल ऐसा इनग्रेडिएंट है जिसको सीधे चेहरे पर अप्लाई किया जा सकता है. फिलहाल गर्मी में आप गुलाब की पंखुड़ियों से टोनर बना सकते हैं. गुलाब की पंखुड़ियां धो लें और इसे एक कप पानी में अच्छी तरह से उबालें. इसमें थोड़े से विच हेजल फ्लावर भी एड करें. तैयार टोनर को छानकर स्टोर कर लें.

चावल के पानी का टोनर

स्किन केयर में चावल का पानी भी इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है. टोनर बनाने के लिए चावलों को पानी में भिगो दें और 6 से सात घंटे के बाद इसे उबालें और झाग आने दें. इस पानी को छान लें साथ ही बराबर मात्रा में गुलाबजल एड करें. तैयार है आपका राइस वाटर टोनर.

इस तरह अप्लाई करें टोनर

सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करें. इसके बाद डबल क्लींजिंग के लिए क्लींजर को कॉटन पर लेकर चेहरे को साफ करें. अब टोनर को या तो स्प्रे करके चेहरे को उंगलियों से थपथपाएं ताकि ये ऑब्जर्व हो जाए या फिर कॉटन बॉल को टोनर में भिगोकर चेहरे पर हल्के हाथों से लगा लें. जब टोनर सूख जाए तो मॉश्चराइजर अप्लाई करें. टोनर को गर्दन पर भी अप्लाई करें. इसे रात को सोने से पहले लगाना सही रहता है.

Leave a Comment